नवगछिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के बलहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शिव शंकर सिन्हा ने बताया कि मानव श्रृंखला संस्था के लोक शिक्षा समिति बिहार की पहल पर बनाया गया था। सभी ने इस पहल का समर्थन किया। मानव श्रृंखला स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर के बलहा 14 नंबर मुख्य सड़क तक बनाया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
वर्तमान सरकार द्वारा हिन्दू साधु संतो को गिरफ्तार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और सरकार के शह पर हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में लोक शिक्षा समिति बिहार की ओर से सभी सरस्वती शिशु मंदिर में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया गया है, ताकि भारत सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय लेकर हिन्दुओं को बचाने की पहल करे। मानव श्रृंखला में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, विद्यालय सचिव रणविजय प्रसाद यादव, अचार्य सुशील, राम सागर, राजेंद्र, शोभा, सजन, अरविंद, मणिकांत, अभिनंदन, नितेश, सौरभ, जितेंद्र, प्रीति, रानी, रागनी, सावित्री, धीरज, विपिन व सन्नी एवं विद्यालय के लगभग 565 भैया-बहन, 20 से अधिक आचार्य एवं सैकड़ो अभिभावक शामिल हुए।