


नवगछिया – ढोलबज्जा ग्राम कचहरी में पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन एवं गृहरक्षक विभाग विकास वैभव का 43 वां जन्मदिन ढोलबज्जा के सरपंच सुशान्त कुमार एवं नवगछिया चैप्टर के युवाओं केक काटकर मनाया. वक्ताओं ने कहा कि श्री वैभव का मार्गदर्शन यहां के युवाओं में निरन्तर मिलता हैं. इस अवसर पर मनोज कुमार, पीयूष कुमार अमित कुमार गणेश कुमार एवं सागर कुमार के साथ अनेक युवा उपस्थित थे.
