


नवगछिया। गुरुवार को बिहपुर के आशियाने बाबू हुजूर में गौसे ए पाक बडे पीर के पीरो मुर्शीद हजरत सैयदना अबू सईद मुबारक मखजूमी का उर्स ए पाक मनाया गया। उर्स ए पाक की सदारत खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। अपने तकरीर में हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी एव हाफिज काडी तारीक अनवर ने लोगों को नेकी और अच्छाई के रास्ते पर चलने की ताकीद किया। नातखानी मे फारूक आलम एवं मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के बच्चे ने नात शरीफ सुनाया। वही लोगों के बीच शिरणी तकशीम किया गया।

