


नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लडकी के लिखित आवेदन पर तिनटंगा करारी गांव के दो मनचलों सुमन ठाकुर पिता बौधू ठाकुर व रंजीत साह पिता अशोक साह पर छेडछाड़ का मामला दर्ज किया गया है।अपने आवेदन में नाबालिग लडकी ने हाथ पकड़कर जबर्दस्ती मकई के खेत में ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
