भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप स्वामी विवेकानंद आदमपुर रोड में मंदार डिफेंस एकेडमी नामक फर्जी संस्थान द्वारा छात्रों को गुमराह और झांसा देकर नामांकन शुल्क के नाम पर लाखों रुपये का वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है,बताया जा रहा है कि मंदार डिफेंस एकेडमी नामक संस्थान बिना पंजीकृत किए और बिना शैक्षणिक प्रशिक्षित प्रमाण के जिला प्रशासन अनुमति के बगैर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप स्वामी विवेकानंद आदमपुर रोड के एक मकान में मंदार डिफेंस एकेडमी नामक संस्थान द्वारा बिहार पुलिस,आर्मी जैसे डिफेंस की बहाली में शारीरिक दक्षता में.
प्रशिक्षित करने के नाम पर तीन हजार नामांकन शुल्क लिया जाता है,और बहाली में फिट करने की बात धड़ल्ले से कर रही है,जबकि मंदार डिफेंस एकेडमी के प्रबंध निदेशक आदित्य कुमार ने संस्थान के पंजीकृत ना होने की बात स्वीकार करते हुए प्रशिक्षित करने के लिए डिग्री की कोई आवश्यकता नही होने की बात कही,वहीं आदित्य कुमार ने कहा कि उक्त संस्थान के निदेशक मंदार कुमार उर्फ संतोष कुमार सहित तीन लोगों द्वारा मिलकर संस्थान को अमली जामा पहनाने का काम किया गया है,वहीं इस मामले को लेकर सिटी एएसपी सुभम आर्य ने कहा कि वैसे बिना पंजीकृत फर्जी संस्थान को जांचोपरांत कारवाई की जायगी।