


मिठाई और खीर प्रसाद का लगाया भोग
नवगछिया। बिहपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को बिहपुर थाना अध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर ने श्रद्धा और पूरी निष्ठा के साथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मरवा मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई। वहीं, सभी के बीच मिठाई और खीर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर, एएसआई विद्यानंद तिवारी, चौकीदार तरुण कुमार, रोहित कुमार, श्वेत कमल सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
