नारायणपुर प्रखंड के रायपुर गांव की घटना
नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर वार्ड नंबर दस में नवल शर्मा , देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों के विरूद्ध गांव के ही हरिश्चंद्र साह ने बंदोबस्ती की जमीन पर जबरदस्ती मंदिर निर्माण को रोकने के लिए भवानीपुर पुलिस को आवेदन दिया हैं.पीड़ीत हरिश्चंद्र साह ने बताया कि उक्त जमीन रैन बसेरा के तहत हमलोगों के नाम बंदोबस्त है.जिसका पर्चा हमलोगों के पास है. देवेन्द्र शर्मा ,नवल शर्मा सहित अन्य लोग जबरन बेदखल कर मंदिर निर्माण करना चाहता हैं.
जिससे हमलोगों को निकासी में परेशानी होगी.मंदिर की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व हमलोगों को परेशान कर रहें हैं. हमलोग भय के माहौल में जी रहे हैं.प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से दिया हैं.वहीं कुंदन कुमार साह ने बताया पहले भी सुमित्रा देवी के बंदोबस्ती जमीन पर नलजल योजना के तहत वार्ड संख्या आठ का पानी टंकी वार्ड संख्या दस में बनाया हैं. पानी टंकी घर के आगे बनवा दिया गया हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुवे निर्माण कार्य को रोक दिया. दोनों पक्षों को शनिवार के जनता दरबार में बुलाया गया है.