नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर जनसम्पर्क किया । मंदिरों में माथा टेकने के बाद जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें उपस्थित मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।
मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व लगभग 2 महीने पहलें से उनका लगातार जनसंपर्क चल रहा है वो रंगरा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत लगभग हर मोहल्ले में घर-घर जाकर घूम लिए हैं । मतदाताओं से मिलने में उन्हें बहुत ही आनंद आता है चारों तरफ एक परिवर्तन की लहर है । प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने कहा कि रंगरा प्रखंड की जनता उन्हें एक बार मौका दें । उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों ग्रामीण की मौजूदगी थी ।