

मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी मधुरापुर परिसर में दशरथ व्यायामशाला परिवार की ओर से “रामनवमी पर्व एवं भव्य पैदल शोभायात्रा (राम दरबार ,शिव दरबार झांकी प्रदर्शन )की सफलता के उपरांत प्रशासन के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों का दशरथ व्यामशाला परिवार की ओर से “सम्मान- समारोह” आयोजित किया गया । “सम्मान- समारोह” में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार, भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह थे। सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह वर्तमान उप- प्रमुख अशोक कुमार यादव ने किया। मंच संचालन रविकांत शास्त्री ने किया। के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यायामशाला समिति के गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार ,सचिव मदन गुप्ता, अध्यक्ष विजय पोद्दार, महामंत्री संजू लोहिया ,कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता , संयोजक विपिन पंडित, मीडिया प्रभारी नीरज , व्यवस्थापक टीपू, लक्ष्मण ,उप- व्यवस्थापक सिंटू चौरसिया , गौरव, दीपक कुमार उर्फ छोटू , वरिष्ठ कमेटी सदस्य वेद प्रकाश मिश्रा के साथ सक्रिय कार्यकर्ताओं में बिट्टू , सुमन, प्रवीण , अजय आदि थे।