बाढ़ के कारण भागलपुर के स्कूलों को जो नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में देनी है। असैनिक कार्य प्रबंधन के राज्य प्रभारी भोला प्रसाद सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने भेजे पत्र में कहा है कि जुलाई में भीषण बाढ़ के कारण विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को क्षति हुई है तो उसका विस्तृत आकलन कर आपदा प्रबंधन को सॉफ्ट एंड हार्ड कॉपी उपलब्ध कराते हुए इसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाये।
यह रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों से मांगी गयी है। जानकारी हो कि भागलपुर के पीरपैंती और बिहपुर सहित अन्य प्रखंडों में स्कूलों को नुकसान हुआ है और दो स्कूल इस बार बाढ़ के कटाव में बह भी गए हैं।