- एक चालक को ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले
नारायणपुर – मनहरपुर गांव से मो मजरूल अली नाम के युवक का अपहरण कर फिरौती लेने के बाद उसे चार चक्का वाहन से उसके घर पर छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने चार चक्का वाहन को भी जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जबकि अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे युवक का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. अपहरण की घटना को अंजाम देने में खगड़िया जिले के कुल्हड़िया निवासी मो इजराइल अली व अन्य का नाम सामने आ रहा है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात मो मजरूल अली का अपराधियों ने सोयी अवस्था में अपहरण कर लिया. देर रात मो मजरूल अली की पत्नी रुबीना को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिए जाने की बात कही और 80 हजार रुपये की फिरौती देने की मांग की. रुबीना ने अपने परिजनों से पूरी बात बतायी. आरोप है कि युवक के चाचा जब्बार अली ने कुल्हारिया गांव पहुंच कर अपराधियों के बताए जगह पर एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की नगदी दी.
इसके बाद अपराधियों ने एक चार चक्का वाहन से मो मजरूल अली को उसके घर के पास छोड़ दिया. जहां स्थानीय लोगों ने वाहन सहित चालक को कब्जे में ले लिया. हालांकि चालक का कहना है कि उसका वाहन भाड़े पर लिया गया था. बात यह भी सामने आ रही है कि पूर्व के लेन देन के विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था. अपहृत और अपहरण करने वाले पूर्व के दोस्त हैं. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थनाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.