


सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठकपुर दुधेल पंचायत के उपमुखिया मनीष कुमार को निर्वाचित किया गया। जबकि उपसरपंच कृष्णदेव मंडल को बनाया गया है। कृष्णदेव मंडल को छह मत और बागेश्वर को चार मत मिला था। जयपुर चुहर पूरब से उपमुखिया अजीत कुमार बने।अजीत कुमार को नो मत और राजेश शर्मा को पांच मत मिला था। इस पंचायत से उपसरपंच कविता देवी बनी। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने निर्वाचित मुखिया,वार्ड सदस्य, सरपंच को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उपमुखिया और उपसरपंच का निर्वाचन किया।
