बिहपुर :- 27 अप्रैल को झंडापुर ओपी में मनीष कुमार उर्फ़ विभूती दास के परिवार वालों का कहना है की उन्हें अब तक न्याय नही मिला है । अब उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी तक दर्ज नही की गई है । जबकी आज तक खुलासा नही हुआ है की मनीष ने हाजत में खुदकुशी की थी या उसकी हत्या की गई थी ।
इसके बावत सोसलिस्ट पार्टी के नेता गौतम कुमार प्रीतम के द्वारा प्रशासन से सवाल करते हुए एक दिवसिय उपवास कर न्याय की गुहार लगाई । उन्होने कहा की पीड़ित परिवार का प्रथमिकी दर्ज नही होना , सस्पेंडेड ऑफिसर हरिकिशोर सिंह का झंडापुर ओपी में ही योगदान देने पर , पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता नही मिलने एवं पीड़ित परिवार को.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही दिए जाना कहीं ना कहीं प्रशासन के गलत रवैये को चिंन्हित करता है और मनीष की प्रशासनिक हत्या की ओर इशारा करती है । तमाम बातों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विभूति दास न्याय संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक की गई एवं यह निर्णय लिया गया की.
यदि पांच दिनो में यदि पहल नही होती है सड़क पर आन्दोलन किया जाएगा । मौके पर समिति के सदस्य नसीब रविदास , अनुपम आशिष , पाडव शर्मा , निर्भय कुमार , मनीष के पिता संभू दास , मिथलेश दास के अलावे कई लोग मौजूद थे ।