नवगछिया – प्रखंड कृषि साख सहयोग समिति के अंतर्गत मनियामोर उजानी पैक्स की वार्षिक आम सभा रविवार की सुबह नगर परिषद नवगछिया क्षेत्र अंतर्गत मनियामोर उजानी पैक्स के अध्यक्ष मो मोजिम के दरवाजे पर आयोजित की गई. जहां मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष अभिषेक रमन उर्फ टीएन यादव, वार्ड पार्षद मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद शाहजहां, मदन प्रसाद शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो मोहिउद्दीन, मो अनवर सहित 521 से अधिक पैक्स सदस्य शामिल हुए.
इस वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मो मोजिम ने की. इस क्रम में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने पैक्स सदस्यों को संबोधित करते हुए पैक्स की उपयोगिता और उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी. साथ ही साथ पैक्स अध्यक्ष मो मोजिम एवं पैक्स प्रबंधक मो मुजाहिद आलम को निर्देश दिया कि पैक्स के सदस्यों की संख्या में नए सदस्यों को जोड़कर बढ़ोतरी की जाए. वहीं मौके पर पैक्स अध्यक्ष मो मोजिम ने बताया कि इस पैक्स में 2035 सदस्य हैं.
किन्ही को कोई शिकायत नहीं है. इस वार्षिक सभा के दौरान सदस्यों ने मांग की कि पैक्स के माध्यम से डीएपी और पोटाश तथा यूरिया इत्यादि खाद भी उपलब्ध कराया जाए. जिससे आम व छोटे किसानों को बाजार से ये जरूरी खाद अधिक मूल्य पर ना खरीदना पड़े. इस वार्षिक आम सभा में 521 पैक्स सदस्यों के अलावा ग्रामीण किसान व कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.