


नवगछिया: मंजूषा कलाकार अश्विनी आनंद के पिता शालीग्राम ठाकुर का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनोहनें नवगछिया के महदत्तपुर गाँव में अंतिम सांस ली। शालीग्राम ठाकुर ने हमेशा शिक्षा और कला क्षेत्र में लोगों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार गोपालपुर के तिनटंगा पर किया गया। परिवार और क्षेत्रवासियों ने शालीग्राम ठाकुर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
