


नवगछिया। मुख्य सड़क मार्ग एन एच 31 पर शुक्रवार देर शाम रुक-रुककर जाम लग जाने से वाहनों की चारों तरफ लंबी कतार लग गया था। मकनपुर चौक गोसाईगांव मुख्य बाजार एवं कुर्सेला व नवगछिया की ओर से चारों तरफ गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी लेकिन स्थानीय लोग एवं नवगछिया पुलिस के सहयोग से तत्काल उसे रोका गया तब तक वाहनों की इतना लंबा कतार हो गया था कि लोग ओवरटेक करके आगे पीछे गाड़ी घुसने लगे थे। जिससे अपरा तफरी में माहौल रहा। ऐसे गोपालपुर पुलिस की गस्ती गाड़ी पहुंचने के उपरांत तत्काल वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए वाहनों को लगवाया गया जिससे कि धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ। एग्जाम में एंबुलेंस एवं कई गाड़ियां फंसी रही जाम लगभग एक से डेढ़ घंटा लग रहा।

