


नवगछिया – नवगछिया के मकंदपुर चौक पर देर शाम भीषण जाम लग गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जान लगने का कारण वाहनों की अत्यधिक आवाजाही और रेलवे रैक से हो कर ढुलाई करने वाले ट्रकों की आवाजाही बताया जा रहा है. मकंदपुर चौक से वाहन को निकलने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग रहा था. प्रतिनियुक्त पुलिस बल जाम को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे.
