


पूर्व से दो पंचवर्षीय सरपंच रह चुकी रंजू चौधरी इस बार मकंदपुर पंचायत से मुखिया पद पर उम्मीदवार हैं अपने चुनाव चिन्ह कलम दवात छाप पर वोट करने को लेकर रंजू चौधरी ने अपने दर्जनों समर्थक के साथ मकनपुर पंचायत के पौधा टोला में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । वही मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी प्रत्याशी हैं जो एक शिक्षित और समझदार महिला हैं पूर्व से सरपंच रह चुकी हैं । पंचायत वासियों का ही मांग है कि लगातार पंचायत में भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है जिसे रोक लगाने के लिए वह मुखिया बनकर आए । वही मौके पर उनके पुत्र भानु कुमार के अलावा कई दर्जन समर्थक उपस्थित थे ।
