


पिछले सप्ताह से शिव रात्रि के दिन गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथ से गांव में मनोरंजन कुमार की हत्या के मामले में हत्यारोपी विकास यादव एवं चंदन यादव की गिरफ्तारी को लेकर के कोर्ट से वारंट निर्गत हो गया है। वारंट निकलने के उपरांत इनके घर का इस्तेहार जारी करने के बाद कुर्की जब्ती किया जाएगा। गोपालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की गयी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लतरा जगतपुर भवानीपुर सहित कई जगहों पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लेकर के लगातार टीम स्तर से छापेमारी की जा रही है।
