हाल गोपालपुर के गोसाईं गाँव पंचायत का
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव पंचायत राजीव गांधी मनरेगा भवन में तीन कार्यालय जैसे तैसे संचालित किये जा रहे हैं.एक कमरे में स्वास्थ्य उपकेन्द्र संचालित किया जा रहा है.मरीजों को देखने वाले टेबुल पर दवायां रखी हुई देखी गयी.यहां तक कि फर्श पर भी भारी मात्रा में दवाइयां रखी हुई थीं.साफ सफाई का अभाव था.स्वास्थ्य उपकेन्द्र का बोर्ड भी नहीं दिखा .पेयजल भी उपलब्ध नहीं था.दूसरे कमरे में मुखिया का कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर था.
लेकिन मंगलवार की दोपहर को आरटीपीएस काउंटर पर मनरेगा के पीआरस मौजूद दिखे. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मनरेगा कार्यालय हो या आरटीपीएस हो या स्वास्थ्य उपकेन्द्र कर्मियों की मर्जी से खुुलता है और बंद होता है.पूरे परिसर मेंशुद्ध पेयजल एक मात्रा चापाकल खराब है.जिस कारण यहां आने वालों प्यास लगने पर घर जाकर प्यास बुझानी पडती है.पूरे परिसर में साफ सफाई का पूरा अभाव दिखा.मौके पर मौजूद पीआरएस ने कहा कि कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.