5
(1)

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड के मनरेगा विभाग में भारी लूट का मामला सामने आया है, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम बिहार के तहत मोटी रकम गवन की बात इस कदर तूल पकड़ लिया है कि यह बातें अधिकारियों तक पहुंच गई है, वही कार्यक्रम पदाधिकारी दिवेश कुमार गुप्ता से जानकारी मिली की डाटा ऑपरेटर के द्वारा आवास योजना का मजदूरी का पैसा जो आता है उस पैसा को जिस लाभुक के खाते में मिलना चाहिए उस लाभुक को नहीं देकर उस पैसे का ट्रांसफर किसी गैर लाभुक के खाते में भेज दिया जाता है।

इस मामले को लेकर कार्यकर्म पदाधिकारी दिवेश कुमार गुप्ता ने बताया की जो आवास योजना के तहत मजदूरी का पैसा 15 हजार से 17 हजार के बीच आता है वो आवास योजना के तहत लाभुक को दी जाती है वही इस कार्य को मेरे तरफ से ऑपरेटर के द्वारा भेजने की जिम्मेदारी दी जाती है।अगर सही लाभुक को नहीं देकर किसी गैर लाभुक के खाते में भेजा गया है तो इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक सप्ताह के अंदर पूरी जांच कर पैसे की गवन की रिकवरी कराने का प्रयास करूंगा इसमें पाए जाने वाले दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने इस मामले पर अभिलंब जांच कराने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: