गोपालपुर : मनरेगा पीओ, जेई व पीआरएस की बर्खास्तगी के बाद गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में खामोशी छायी थी. कार्यालय में तीन-चार कर्मी मौजूद थे. सबों के चेहरे पर नौकरी बचाने का खौफ साफ दिख रहा था. नाम नहीं छापने की शर्त पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि सिस्टम के आगे हमलोग लाचार हैं. कमिश्नर दयानिधान पांडे के निरीक्षण के बाद ही पीआरएस व जेई को डीडीसी ने बर्खास्त कर दिया गया था. छुट्टी से लौटने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को गोपालपुर के मनरेगा पीओ मनीष कुमार को बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया. हालांकि पीओ मनीष कुमार कमिश्नर के निरीक्षण के बाद से ही कार्यालय नहीं आ रहे थे. एक साथ तीन अधिकारियों व कर्मियों की बर्खास्तगी से हड़कंप मच गया है.
मनरेगा पीओ, जेई व पीआरएस की बर्खास्तगी के बाद गोपालपुर मनरेगा कार्यालय में खामोशी ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर June 23, 2023Tags: Manrega po