


नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंज सुकटिया बाजार निवासी बिच्छो देवी पति चुनचुन पंडित ने अपने 38वर्षीय पुत्र ज्योतिष पंडित जिसका दिमागी स्थिति ठीक नहीं है।21अप्रैल से ही घर से कहीं ला गया है।खोजबीन करने पर नहीं मिल रहा है।वह किसी से बातचीत नहीं करता है।रंग गोरा है।लाल टी शर्ट व जींस पहने हुए है।

