


नवगछिया पुलिस मुख्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर पुलिस कर्मियों को खास निर्देश दिया गया है. सोसल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. एसपी ने कहा कि विभिन्न जगहों पर पुलिस बलों और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.

नवगछिया एसपी ने कहा कि विभिन्न थानों का थानावार समीक्षा किया गया जिसके बाद अच्छा करने वाले थानों की रैंकिंग भी की गयी. ओवरऑल रैंकिंग में रंगरा थाना प्रथम, दूसरे स्थान पर गोपालपुर और तीसरे स्थान पर इस्माइलपुर और भवानीपुर थाने का कार्य रहा. सभी थानाध्यक्षों को अगले माह मामलों का अत्यधिक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और सभी थानाध्यक्षों और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.

