


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर निवासी महेंद्र मोदी की 28 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी बीते सात अप्रैल को लापता हो गयी है.लापता युवती की भाभी ने थाने में आवेदन दिया है.आवेदन में कहा है कि मेरी ननद बीते 07 अप्रैल से लापता है. बचपन से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना के बाद से काफी खोजबीन की किन्तु आजतक पता नहीं चल पाया.थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि लापता युवती का पता लगाया जा रहा है.
