भागलपुर: मानसून की पहली तेज बारिश से शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। भागलपुर जिले में आज सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी ला दी है, क्योंकि यह धान के बीज बौने का समय है।
हालांकि, मानसून की इस पहली बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी।
शहर की सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान दिखे, विशेषकर दक्षिणी क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।