जिलाधिकारी ने किसानों की राहत को लेकर कहा – जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगी
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।मानसून प्रवेश किए दिन बीत चुके हैं मानो कब गर्मी से राहत मिलेगी यह तो भगवान ही जाने। एक तरफ जहां मानसून प्रवेश करते ही किसानों में खुशहाली आ जाती है लेकिन इस बार ऐसी परिस्थितियां नहीं बन पाई है,पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष मानसून प्रवेश करने के बाद लगभग 20% बारिश ही हुई है,जिससे ना तो बिचड़ा रोपा जा सकता है और ना ही खेती की जा सकती है।
कई जगहों पर किसानों के द्वारा पटबंद करके खेती कर रहे हैं तो कहीं खेत खलियान सूखे पड़े हुए हैं।मानो दृश्य देखकर यह लग रहा है इस वर्ष कहीं सुखार की संभाव ना हो जाए। मौसम विभाग का अनुमान है कि जुलाई अंतिम सप्ताह और अगस्त के सप्ताह में बारिश होने की संभावना है।
इस संदर्भ में जब जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी समस्या उत्पन्न होती है तो जिला प्रशासन के द्वारा सारा सहयोग किया जाएगा।