नवगछिया – जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि मंत्री पंचायती राज सम्राट चौधरी का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि पंचायतीराज विभाग द्वारा जिला परिषद के माध्यम से जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्रखण्ड अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था,
ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटेड बेड की व्यवस्था की जाएगी। गौरव राय ने कहा कि इस निर्णय से बिहार में कोरोना की लड़ाई लड़ने में मजबूती मिलेगी।
इस निर्णय से बिहार में सुदूर गांवों के बीमार लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही प्रखंड स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा बीमार लोगों को मिलेगी। गौरव राय ने कहा कि हम लोग कोसिस करेंगे कि माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में उपलब्ध फंड से इस तरह की सुविधा पंचायत स्तर पर जहां स्वास्थ्य उप केंद्र है वहां भी बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था हो .