भागलपुर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव सुमित कुमार ने की, जो राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। बैठक में प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन के विस्तार व आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार के सभी जिलों में संगठन को मजबूती प्रदान करना और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करना था। साथ ही, संगठन के लिए फंडिंग के नए रास्ते खोजने पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार के अलावा मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमरीश जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरफराज डब्ल्यू वाहिदी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शबनम आजम, रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार, और रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि अगले कुछ महीनों में संगठन के सभी प्रकोष्ठों की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और स्थानीय स्तर पर मानवाधिकार और आरटीआई जागरूकता को फैलाने के लिए नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।