नारायणपुर – प्रखंड के विभन्न पंचायत में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी चरम पर है. आलम यह है कि पीडीएस दुकान पर डीलर उपभोक्ताओं को गाली गलौज व धक्के मार कर भगा दिया जा रहा है. ताजा मामला बैकठपुर दुधेला पंचायत का है. जहां दुधैला गॉव में डीलर कारेलाल मंडल ने राशन लेने आए उपभोक्ताओं को यह कह कर आज भगा दिया कि अभी खाद्यान्न नहीं मिलेगा.
वंचित उपभोक्ताओं ने प्रखंड कार्यालय नारायणपुर का रुख किया वहीं उपभोक्ता रंजीत मंडल, माला देवी, रुपिया देवी, अजीत कुमार, डलिया देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि हम लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.डीलर से वजह पुछने फर नहीं बताता है. जब हम लोग कहते हैं कि राशन लेकर ही जाएंगे. इसपर डीलर दुकान से धक्का मार कर भगा देता है.उपभोक्ता अजीत मंडल ने बताया की डीलर चार रुपये पचास पैसे प्रति किलो गेहूँ, और चावल साढ़े पाँच रुपये प्रति किलो डीलर द्वारा चावल देता है.
जबकि वास्तविक कीमत गेहूँ का दो रुपये प्रति किलो और चावल तीन रुपये प्रति किलो है.उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट में चावल व गेहूं की कटौती भी की जाती हैडीलर कारेलाल मंडल ने बताया की मैंने दुकान से किसी को नहीं भगाया है. जिसका नाम है सभी को राशन किरोसिन दिया जाता है. प्रभारी एमओ अजीत सिंह ने बताया की नारायणपुर में करीब आठ सौ लोगों का नाम डिलीट हो गया है जिससे ऐसे उपभोक्ता वंचित हैं. डीलर को निर्धारित कीमत पर उपभोक्ता से लेना चाहिए.