


बिहपुर:गुरूवार को वाईसीसी बिहपुर के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का दूसरा मैच खगड़िया जिले के मरैया व नारायणपुर प्रखंड के नगरपाड़ा की टीम के बीच खेला गया । टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मरैया ने पांच विकेट खोकर 251 रन बनाया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी नगरपाड़ा की टीम नौ विकेट खोकर135 रन ही बना पाई।मरैया की ओर से 49 रन बाने वाले व नगरपाड़ा का एक विकेट लेने वाले मो.मांझ को मैन आफ द मैच चुना गया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन,कमेंट्री राज गौरव व अंशु ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के संचालन में विष्णु,रवि,मिलन,विजय भारती,रोशन व सचिन आदि जुटे हुए हैं।बताया गया कि शुक्रवार काे बिहपुर वाईसीसी जूनियर व एलसीसी खरीक टीम के बीच खेला जाएगा ।

