निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, मरचिरमा गांव में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के उपलक्ष पर आज भव्य कलश यात्रा का किया गया आयोजन, यह यात्रा सैकड़ों साल पुरानी शिव मंदिर मलेकपुर से 251 महिलाओं ने कलश मैं गंगाजल भरकर कलश यात्रा की शुरुआत की , यह यात्रा मलेकपुर, महारक्षक, नारायणपुर, रतनगंज मरचिमा मोड़ होते हुए मरचिरमा शिव मंदिर प्रांगण में आकर कलश यात्रा का समापन हुआ, इस भव्य कलश यात्रा में घोड़ा ,रथ,गाजे बाजे के साथ रथ पर बाबा भोलेनाथ माता पार्वती , राधा, श्री कृष्ण थे, वही दूसरे रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम, लक्ष्मण जी एवं माता सीता एवं सारथी के रूप में हनुमान जी थे। वही इस यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। साथी रास्ते में सामाजिक लोगों के द्वारा शरबत पानी की व्यवस्था की गई थी, वहीं यात्रा समाप्ति के बाद ग्राम विकास समिति मरचिमा की ओर से भंडारा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वह इस भव्य शोभायात्रा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आचार्य श्री नित्यानंद सिंह एवं शांति देवी के साथ-साथ हजारों महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। वही श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव में देवकन्या साध्वी श्री सुगना वाई जी के द्वारा 24, अप्रैल 2022 से 01, मई 2022,तक कथा की ज्ञान का गंगा में सराबोर होने का मौका मिलेगा।