


भागलपुर में देर रात मायागंज अस्पताल में एक मरीज क़ो मृत घोषित करने के बाद परिजन आक्रोषित हो गए. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर हमला बोल दिया. इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक डॉक्टर आवेश के सिर पर फायर सिलेंडर फेंक कर मार दिया. परिजनों ने जबरन इमरजेंसी गेट का ताला तोड़ दिया. दरअसल नाथनगर थाना क्षेत्र के रान्नुचक निवासी टुनटुन सड़क हादसे में घायल होने के बाद एंबुलेंस चालक ने बिना ऑक्सीजन के ही अस्पताल तक पहुंचाया. अस्पताल आते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन आक्रोश हो उठे और उन्होंने डॉक्टरों पर ही हमला बोलना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल में हंगामा हुआ.

