


नारायणपुर : प्रखंड के बालाहा गाँव निवासी जय प्रकाश यादव ने नारायणपुर निवासी बबूल यादव,राजा यादव व दल्लो यादव पर जबरदस्ती खेत में गाय चराने को लेकर मना करने पर मारपीट व आठ सौ रूपये छिनतई का आरोप लगाकर प्राथमिक दर्ज करवाया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
