

नवगछिया। रंगरा थाना कांड संख्या 567/23 मारपीट, जानलेवा हमला समेत अन्य मामले के प्राथमिकी अभियुक्त नारायण सिंह भीमदास टोला निवासी पंकज दास और ठाकुर हरिजन को पुअनि रमेश कुमार एवं बज्रा के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
