


नवगछिया। 05 फरवरी 2025 को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल नयाटोला बुद्धुचक निवासी वादी राजेंद्र हरिजन पिता पैरू हरिजन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि तेतरी जीरो माईल स्थित इनके चाय के दुकान पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया के निवास कुमार पिता कन्हैया यादव अपने अन्य 08 दोस्तों के साथ खाए-पिए तथा इनके द्वारा पैसे की मांग करने पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया तथा जान से मारने का धमकी देते हुए भाग निकला। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 39/25 धारा- 191(2)/126(2)/115(2)/109(1)/ 308 (2)/352/351 (2) बीएनएस एवं 3 (1) (आर) (एस)/(2)(भी)ए एससी/एसटी एक्ट के तहत 09 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर जमुनिया निवासी निवास कुमार पिता कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

