


नवगछिया – खरीक के बगड़ी गांव के शैलेन्द्र कुमार ने गांव के लोगों पर घर घुस अवैध हथियार के बल पर मारपीट करने, जान मारने की नीयत से हमला करने और घर में छः लाख रुपये की क्षति कर देने का आरोप लगाते हुए खरीक थाना और नवगछिया आ कर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. शैलेंद्र का कहना है कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिससे उनकी जान को खतरा है. संबंधित थाने की पुलिस मामले में छानबीन करने में जुट गयी है.
