


बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड में भ्रमरपुर एकनिया टोला में मारपीट की घटना को लेकर बिहपुर थाना में सुशील यादव ने केस दर्ज कराया है.जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए लिखा है.अपने आवेदन में कहा है कि 27 तारीख दिन मगंलवार को मैं साग सब्जी लेने भ्रमरपुर दुर्गा स्थान गया था , जहां पहले से ही घात लगाए संजीव ततमा ,भूगोल ततमा ,खाजी ततमा, ओपी ततमा, धुता ततमा, रोहिन ततमा, सभी मिलकर एकाएक जन से मारने की नीयत सेमुझे मारने लगा. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुट गई है.
