


गोपालपुर थाना क्षेत्र की लतरा निवासी तनुजा कुमारी पति प्रवीण यादव ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि मैं अपनी गोतनी वंदना कुमारी के साथ अपना सूखा पेड काट रही थी कि बबलू यादव पिता का नाम मालूम नहीं,पूजा कुमारी पति बबलू यादव दोनों नारायणपुर, राकेश यादव, छाया देवी वगैरह ने मिलकर दोनों गोतनी को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया तथा नाक का नथुनी भी खींच लिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पडताल किया जा रहा है.
