

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी मांगन मंडल पिता आनंदी मंडल नै गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गोरे मंडल व रंजीत मंडल पर आपने पिता आनंदी मंडल के साथ मारपीट करने व पिता को बचाने जाने पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
