


नवगछिया नगर परिषद के मुमताज मोहल्ला निवासी युवक शिवम कुमार पिता-सजन राम नें नवगछिया थाने में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है दिए आवेदन में युवक ने लिखा है कि मेरे साथ मार पीट की घटना हुई है मुझे मारने वाला बाहरी लड़का था । लेकिन मरवाने वाला माला राम बिस्कुट वाला है वो साईकिल पर बिस्कुट बेचता है। वह मुझे तीन दिन से धमकी दे रहा था कि मैं तुमको जिन्दा नही रहने दूँगा जिसे में हल्के में लिया था लेकिन उस माला राम ने.

बाहर से कुछ व्यक्ति को बुलाकर मेरे साथा बहुत मारपीट किया और मेरे माथा को फोड़ दिया और आंख पर काड़ा से मारपीट किया है । किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग गया फिर उस सब ने लोहे का पंजा लेकर मेरा पीछा किया लेकिन में हाथा नही आया। अब में भय के साये में जीने को मजबूर हो गया है। मेरे पाकेट से 14000/= चौदह हजार रूपया मेरे जेब में था उसे मकान मालिक को देना था जिसे उस सब ने मिलकर छीन लिया है। वहीं थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
