


बिहपुर – प्रखंड के नारायणपुर निवासी रहिस आलम ने गांव के अकला मियाँ व चुनया मियां पर मधुरापुर बाजार से आने क्रम में अचानक टाॅच से मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि घायल का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
