

बिहपुर:प्रखंड के अरसंडी निवासी पुतुल देवी के द्वारा थाना में प्राथमिकि का आवेदन देते हुए बताया है कि गुरुवार को दुकान पर वह बैठी थी ।गांव के ही डिंपल यादव ,दिवाकर यादव ,प्रिंस यादव,अमरेश यादव, श्रवण यादव, और दीपक यादव ने कट्टा व लाठी डंडे से लैस होकर वहां आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा।जब मेरे ससुर,भैसुर व एक पड़ोसी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उपरोक्त सभी ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट किया।जिसमें ससुर कमलेश्वरी राय 65 वर्ष का सिर फट गया व हाथ भी टूट गया।जबकि भैसूर मुरारी राय 38 वर्ष का भी सिर फट गया है।पड़ोसी रामचंद्र राय 55 वर्ष का हाथ कट गया है।बिहपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद घायल मुरारी और कमलेश्वरी राय को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। पुतुल देवी ने आरोपियों पर दुकान से 50 हजार का किराना समान के अलावे गल्ले से नकदी,सोने की चैन और एक मोबाइल लूट लेने का भी आरोप लगाया है।पुतुल के पति उदय राय गांव गांव घुमकर फेरी करते है।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा मारपीट होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहूँचकर जांच किया है