


नवगछिया : नवगछिया अनुमण्डल में मारपीट की अलग अलग घटनाओं में छह लोग घायल हुए है।घायलो में गोनर्चक परबत्ता के विकास सिंह, धोबिनिया के नरेश यादव, नगरह के किशुन प्रसाद सिंह और राजेश कुमार सिंह, रँगरा भवानीपुर दीपक कुमार साह, रँगरा के बिजल हरिजन शामिल है।अनुमण्डल अस्प्ताल में इलाज के बाद सबको छुट्टी कर दी गयी।

