![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231028-WA0062-1024x512.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250202-wa0141503231633154436514-1024x682.jpg)
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/12/img-20230211-wa0002-2-1-1-1-1-1-1-1-1-1-18369297087246405719.jpg)
नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के रायपुर में मंगलवार की सुबह गांव के अवधेश मिस्त्री के पुत्र नरेश मिस्त्री ने मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा भवानीपुर ओपी में एक व्यक्ति के विरूद्ध आवेदन दिया है. ओपीध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित ने रात्रि में आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर जख्मी युवक को इलाज कराने पीएचसी पहुंची पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि नरेश खेत पर खाना पहुंचाने जा रहे थे. तभी बांध के पास गांव के ही व्यक्ति ने मोटरसाइकिल रुकवाई, फिर लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. पॉकेट में रखे रुपया व मोबाइल लेकर फरार हो गया . शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला. चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया.
![](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2023/12/screenshot_20231111_142305_wordpress4862852971347149594.jpg)
![DESK 04 B](https://www.gs-news.in/wp-content/uploads/2021/02/51f6fb256629fc755b8870c801092942-150x150.png)