


नवगछिया : गोपालपुर थाना के सिघिंयामंदपुर निवाी संजय चौधरी के पुत्र राजा चौधरी के साथ मारपीट करते हुए 25 सौ रूपया छिन लिया.त्रघायल राजा चौधरी का इलाज अनुुडल अस्पताल नवगछिया में करवाया. राजा चौधरी ने सूरज साह, किसन साह, सुजीत साह के उपर मारपीट का आरोप लगाया हैं. इस संबंध में पीड़ित ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है.
