


गोपालपुर : – थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी अरविंद सिंह पिता दुलार प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन देकर तिनटंगा करारी बालू टोला के बुल्ला शर्मा पिता अक्की शर्मा पर जोर जबर्दस्ती नाव से लकड़ा दियारा ले जाने व मारपीट कर गंभीर रुप से घायल करने का मामला दर्ज करवाया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है.
