


बिहपुर के झंडापुर थाना पुलिस ने जमालपुर गांव में मारपीट मामले में दो नामजद आरोपी सिंटू यादव व हिमांशु यादव को गिरफ्तार लिया.मालूम हो किरविवार को बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से करीब 11 लोग घायल हुए हैं।दोनों पक्षों का इलाज बिहपुर सीएचसी में कराया गया.वहीं नंदलाल यादव को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया था।इधर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि केस दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है.

