


नारायणपुर – मधुरापुर गांव के बीरबल यादव ने गांव के नागेश्वर यादव, पांडव यादव व अन्य दो के विरूद्ध भवानीपुर ओपी में पुत्र अभिषेक कुमार (14) के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. बीरबल यादव ने बताया कि घटना शनिवार की रात्रि का है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मायागंज में इलाजरत है.

