


नवगछिया । 19 फरवरी 2025 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीते कल पड़ोसी मो जहागीर उर्फ पप्पु 07-08 व्यक्तियों के साथ मिलकर इनके घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए इन्हें तथा इनके परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिये। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 24/25 धारा- 191 (2) /

191(3)/190/115(2)/352/329(3)/117(2)/109/125 (ए)/76/303 (2) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एवं कांड में अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में सोमवार को घटना में शामिल अभियुक्त भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना निवासी मो शरीफ पिता मो काशिम अली, मो शद्दाम पिता मो इब्राहिम अली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
